सुल्तानपुर, जून 4 -- सुलतानपुर, संवाददाता। अखण्डनगर के लोरपुर गांव में वृद्धा को उसके ही घर से कुछ भू-माफियाओं ने कब्जा करने की नीयत से भगा दिया। वृद्धा के प्रार्थना पत्र पर जिलाधिकारी ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी कादीपुर को जांच का आदेश दिया है। अखण्डनगर थाना क्षेत्र के लोरपुर गांव निवासी शांती देवी पत्नी स्व. श्रीकृष्ण पाण्डेय की पैतृक भूमि पर गांव के कुछ भू-माफिया प्रवृति के व्यक्तियों ने कब्जा शुरू कर दिया। पहले वृद्धा अपने पति के साथ कानपुर में दो बच्चों के साथ रह रही थी। उसकी सम्पत्ति पर कुछ लोगों ने नजर गड़ा ली। जब वृद्धा ने पैतृक भूमि की दशा देखी तो अखण्डनगर थाने में न्याय की फरियाद की। लेकिन पुलिस ने वृद्धा को नजरंदाज कर दिया। वृद्धा ने मामले की शिकायत जिलाधिकारी कुमार हर्ष से की तो उन्होंने मामल...