हाजीपुर, जुलाई 19 -- डायल 112 की पुलिस पहुंचने के बाद वीडियो हुआ वायरल महुआ। एक वृद्धा को उसके ही पतोहू बेटे ने हाथ पैर बांधकर घर में रखा था। जिसकी सूचना पर पुलिस पहुंची और उसे बंधन से मुक्त कराया। यह वीडियो वायरल हुआ और चर्चा का बाजार गर्म हो गया। यह वाक्या महुआ थाना के जलालपुर गंगटी पंचायत के वार्ड संख्या 07 की है। बताया जा रहा है कि गांव में अपने ही बेटा पतोहू ने वृद्धा को हाथ पैर बांधकर रखा था। सूचना पर डायल 112 की पुलिस पहुंची। यह भी बताया जा रहा है कि वृद्धा अपने घर परिवार को छोड़कर किसी के चढ़ाने बढ़ाने पर दूसरे के यहां रह रही थी। बेटा पतोहू उसे घर ले आकर पैर में रस्सी लगाकर इसलिए रखा था कि वह भाग रही थी। पंचायत के मुखिया अमोद कुमार ने बताया कि वृद्धा के कारण घर में पूर्व से विवाद चल रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पंखधारी ब...