फतेहपुर, जनवरी 20 -- थरियांव। इलाज कराकर गांव की मोड़ में उतरते ही नकाबपोश बदमाश वृद्धा को खेतों में घसीट ले गए। मुंह दबाकर सोने चांदी के जेवरात लूट कर बाइक से भाग निकले। घटना के बाद रोती बिलखती वृद्धा को देख लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। थरियांव थाना क्षेत्र के दनियालपुर उर्फ कमालीपुर गांव निवासी महजनी पत्नी रामकरण मंगलवार की सुबह इलाज कराने के लिए राधानगर गई थी। जहां से दवा लेने के बाद अपने गांव टेंपो से जा रही थी। हाईवे से गांव की मोड़ में जैसे ही उतरी दो बाइक सवार नकाबपोश आ धमके। वृद्ध महिला को अपनी बातों में उलझाए रखा और मौका पाते ही मुंह दबाकर पास के अरहर के खेतों में घसीट ले गए। पीड़िता द्वारा पुलिस में दी गई तहरीर के आधार पर 120 ग्राम वजन की चांदी की पायल, हाथ की चार चूड़ियां व कान की सोने की झुमकी, सोन...