उन्नाव, नवम्बर 30 -- चकलवंशी। आसीवन थाना क्षेत्र के कुरसठ माइनर पुलिया के पास रविवार सड़क पार कर रही वृद्धा को अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को औरास सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। औरास थाना क्षेत्र के अल्दौं गांव निवासी टेक बहादुर की पत्नी टिकाना भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए मायके टिकरा गांव आई थी। रविवार कुरसठ कस्बा स्थिति बाजार से सामान खरीदने के लिए निकली थी। इसी बीच कुरसठ माइनर पुलिया के पास अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दी। जिससे महिला का पैर टूट गया। जिसे गभींर हालत में औरास अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया दुर्घटना के बाद चालक गाड़ी सहित मौके से भाग निकला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...