आगरा, अप्रैल 23 -- बुजुर्ग विधवा महिला के 34 लाख रुपये हड़पने के आरोपी के हाजिर न होने पर कोर्ट ने नाराजगी जताई। आरोपी संजय कुमार निवासी हरीपर्वत के विरुद्ध धारा 82 (फरारी की उद्घोषणा) की कार्रवाई जारी करने के आदेश दिए। इस पर थाना छत्ता के एसआई ने आरोपी के घर एवं मोहल्ले में मुनादी करवाई। उर्मिला अग्रवाल ने 12 मार्च 2021 को 34 लाख सात हजार रुपये हड़पने के मामले में अमानत में खयानत के आरोप में संजय कुमार के विरुद्ध थाना छत्ता में मुकदमा दर्ज कराया था। मामला अदालत में लंबित है। आरोपी के निरंतर गैरहाजिर रहने पर अदालत ने उसके विरुद्ध्र गैर जमानती वारंट के साथ 82 की कार्रवाई के आदेश दिए थे। इस पर थाना छत्ता के एसआई सचिन कुमार ने आरोपी के घर एवं मोहल्ले में ढोल-नगाड़े से मुनादी कराकर नोटिस चस्पा कराए। मामले में नियत तारीख 17 मई को आरोपी के अदाल...