संभल, जनवरी 27 -- थाना बनियाठेर के एक गांव निवासी वृद्ध महिला को पिता पुत्रों ने मारपीट कर घायल कर दिया। महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पिता पुत्रों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। थाना क्षेत्र के गांव नगलिया बल्लू निवाासी माया देवी पत्नी सेवाराम ने बताया कि 23 जनवरी की सुबह गांव के ही मुकेश व उसके पुत्र अमित व सुलेंद्र उसकी घर के सामने खाली पड़ी जगह पर जबरदस्ती कब्जा कर निर्माण कर रहे थे। मायादेवी निर्माण करने के लिए मना किया आरोपी महिला के घर में घुस गए और गाली गलौज कर मारपीट करने लगे। वृद्धा की तहरीर पर पुलिस ने मुकेश व उसके पुत्रों अमित व सुलेंद्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...