उन्नाव, जून 16 -- चकलवंशी। माखी थाना क्षेत्र के रऊ करना परेंदा संपर्क मार्ग पर गुरुवार रात वृद्धा के अचेत अवस्था में सड़क किनारे पड़े मिलने पर एंबुलेंस से मियांगंज अस्पताल भेजा गया था। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वृद्धा के शव की पहचान न होने पर रविवार पुलिस से पोस्टमार्टम कराया गया। उसके बाद पुलिस ने शुक्लागंज गंगाघाट पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। माखी थाना क्षेत्र के परेंदा गांव के पास स्थित दुपला पुलिया के पास गुरुवार रात वृद्धा अचेत अवस्था में सड़क किनारे पड़ी हुई मिली थी। वृद्धा गुलाबी रंग का ब्लाउज, हरे रंग की फूलदार साड़ी और हाथों में चूडियां पहने हुई थी। पास ही एक थैला पड़ा था। ग्रामीणों की सूचना पर परेंदा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने एम्बुलेंस को सूचना दी और उसे मियागंज अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।...