अलीगढ़, दिसम्बर 3 -- वृद्धा के घर में तोड़फोड़ कर लाखों का माल उड़ाया लोधा, संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव नगला दानसहाय निवासी मालती देवी पत्नी हरिओम शर्मा ने न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह कुछ दिनों के लिए अपने बेटे मुकेश शर्मा के साथ रिश्तेदारी में गई हुई थीं। आरोप है कि उनकी अनुपस्थिति में 29 जुलाई को उनके परिवार के कुछ लोग उनके बंद घर का ताला तोड़कर भीतर घुस गए और अलमारी में रखे 5 लाख रुपये, सोने की चैन, सोने की अंगूठी समेत अन्य कीमती सामान उठा ले गए। वृद्ध महिला का कहना है कि जब वह 31 जुलाई को गांव लौटीं तो उन्हें इस घटना की जानकारी हुई। उन्होंने बताया कि इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत थाने में दी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। आरोप है कि इसके बाद 1 अगस्त को उनके ही परिजनों ने घर पहुंचकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की ध...