प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 1 -- संग्रामगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। गला दबाकर वृद्धा की हत्या के मामले में पुलिस की नजर उसके घर आने जाने वालों पर है। हालांकि घटना के तीसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली हैं। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के दिनऊ का पुरवा नौढ़िया गांव निवासी 60 वर्षीय सुन्दर देवी सोमवार को गला दबाकर हत्या कर दी गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा होने पर मृतका के पौत्र अविनाश ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया। पुलिस आरोपियों को चिह्नित कर मामले का राजफाश करने को हाथ पांव मार रही है। हालांकि घटना के तीसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली हैं। एसओ सत्येन्द्र सिंह भदौरिया का कहना है कि आरोपियों को चिह्नित करने के लिए लगातार प्रयास जारी है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

हिंदी हिनà¥�दà¥�सà¥�तान की सà¥�वà...