सहारनपुर, सितम्बर 21 -- रेलवे रोड निवासी एक वृद्धा ने बसेड़ा के पांच लोगों पर उसके संयुक्त बैंक खाते से साढ़े छह लाख रुपये की नगदी निकालने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। करीब 80 वर्षीया वृद्धा कृष्णा का कहना है कि वह अपने भाई लोकेश कुमार के साथ रेलवे रोड पर रहती थी। बीमारी के चलते कुछ दिनों पूर्व उसके भाई का देहांत हो गया था। पीएनबी खेड़ा मुगल सहित तीन अन्य बैंक खातों में करीब 50 लाख रुपए की राशि जमा है। सभी खाते दोनों भाई-बहन के संयुक्त खाते है। लोकेश कुमार के कोई वारिश न होने के कारण संपत्ति पर केवल उसका ही अधिकार है।15 सितंबर को जब वह पीएनबी बैंक खेड़ा मुगल से नगदी निकालने गई तो उसके संयुक्त खाते से साढे 6 लाख रुपये गायब मिले। शाखा प्रबंधक से जानकारी की तो पता चला कि बसेड़ा निवासी पांच लोगों के द...