प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 14 -- रखहा, हिन्दुस्तान संवाद। रविवार दोपहर अपने घर सामने खंडजे पर बैठी वृद्ध महिला को अज्ञात ई-रिक्शा चालक ने टक्कर मार दिया था। टक्कर लगने से कंधई थाना क्षेत्र के बनी गांव निवासी जमालुद्दीन की पत्नी समीरुल निशा 62 गंभीर रूप से घायल हो गई थी। इलाज के लिए उन्हें पट्टी एक निजी चिकित्सक के यहां ले गए थे। जहां समीरुलनिशा को मृत घोषित कर दिया गया था। हादसे के बाद अज्ञात ई-रिक्शा चालक मौके से भाग निकला था। समीरुल निशा के शव को गांव में स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द खाक किया गया। पति जमालुद्दीन की तहरीर पर कंधई पुलिस ने अज्ञात ई-रिक्शा चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...