शाहजहांपुर, जुलाई 13 -- मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया, पहले से चल रहा है दोनों पक्षों में विवाद कांट, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव रसेम में एक वृद्ध महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने गांव के ही पांच लोगों पर गाली-गलौज और मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। गांव निवासी दीपू ने कांट कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि शनिवार शाम गांव के पांच लोग उसके दरवाजे पर आकर गाली-गलौज करने लगे और उसके भाई राजू को जान से मारने की धमकी देने लगे। इस पर उसकी मां चंद्रकांति (उम्र लगभग 65 वर्ष) ने विरोध किया, तो आरोपियों ने उन्हें लात-घूंसों से पीट दिया। दीपू के मुताबिक, मारपीट के बाद से उसकी मां ने बोलना बंद कर दिया। हालत बिगड़ने पर उन्हें...