बिजनौर, नवम्बर 14 -- गांव कंदला आराजी में एक वृद्धा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका क्रांति पत्नी स्वर्गीय लीला सिंह 75 वर्ष की मौत को लेकर परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतका की पुत्रियों का आरोप है कि उनकी बहन और उसके पति ने मां की हत्या की है। क्रांति देवी के कोई पुत्र नहीं है, उनकी कुल छह पुत्रियां हैं। पति की कई वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी है। पांच पुत्रियों की शादी हो चुकी है, जबकि सबसे छोटी पुत्री दिमागी रूप से बीमार बताई जा रही है। छोटी पुत्री करेशना अपने पति चंद्रप्रकाश के साथ मां के साथ ही गांव में रहती थी। जबकि अन्य इमरती, बाला, दयावती व लक्ष्मी अपनी अपनी ससुराल में रहती है। आरोप है कि उनकी मां के पास लगभग 20 बीघे कृषि भूमि है, जिसमें से छोटी पुत्री और दामाद ने 10 बीघे से अधिक भूमि बेच दी। गुरुवार को...