अलीगढ़, जुलाई 30 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। बन्नादेवी थाना क्षेत्र के सराय रहमान में वृद्धा की शिकायत पर पहंुची पुलिस से मुतवल्ली और उसके परिजनों ने खींचतान कर वर्दी फाड़ दी। इतना ही नहीं दरोगा व सिपाही को घर में खींचकर बंधक बनाने का प्रयास किया। वक्फ बोर्ड की जमीन पर बने मकान में वृद्धा करीब 55 साल से रह रही है। अब आरोपी मकान की छत पर भरे पानी को भी निकालने नहीं दे रहे। पुलिस ने मौके से दो युवकों को हिरासत में लिया है। दरोगा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। मोहल्ला सराय रहमान स्थित एक वक्फ बोर्ड की जमीन पर बने मकान में विधवा मुन्नी बेगम करीब 55 साल से किराए पर दो बेटी व एक बेटे के साथ रह रही हैं। आरोप है कि मकान जर्जर हो चुका है। बरसात का पानी छत पर भर जाता है। जिससे छत टपक रही है। वह छत की साफ सफाई करने गईं तो मुतवल्ली ...