बदायूं, फरवरी 10 -- सहसवान कोतवाली के मोहल्ला सैफुल्लागंज में हुई वद्धा की मौत की मौत के मामले में दूसरे दिन भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। पुलिस परिजनों के आरोपों और तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाई की जाएगी। क्यों वद्धा की मौत को लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कोई ठोस वजह नहीं मिली है। मोहल्ला सैफुल्लागंज की रहने वाली 60 साल की महिला लोमेश शर्मा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लोमेश की मौत की वजह से हार्टअटैक से होना पाया गया है। वहीं लोमेश के बेटे पवन का आरोप था कि उनकी मां को मोहल्ले के लोग परेशान करते थे। उनकी मां ने मौत से पहले एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था। इसके अलावा पुलिस को ए...