शाहजहांपुर, दिसम्बर 7 -- कलान तहसील के मकरंदपुर गांव में वृद्धा की मौत हो गई।बेटों ने पड़ाेसी पर धक्का देने का आरोप लगाया है।सूचना मिलने पर एसएचओ फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया है। बताया जा रहा है कि ऋषिपाल राठौर की पत्नी फूलमती 75 वर्ष को शुक्रवार की रात खून की उल्टियां हुई और उसकी मौत हो गई।मृतका के बेटों ने पड़ोस के रिटायर शिक्षक पर धक्का देकर मार डालने का आरोप लगाया।गांव में तनाव पैदा हो गया।पुलिस ने गांव की स्थिति को लेकर उच्चाधिकारायों को जानकारी दी।सीओ अजय राय घटना स्थल पर पहुंचे।विधि प्रयोगशाला टीम को भी बुला गया।परौर पुलिस भी मौके पर पहुंची।किसी तरत गांव के माहौल को शांत किया गया।थाना प्रभारी प्रभाष चंद्र ने बताया कि अभी तक किसी प्रकार का प्रार्थना पत्र नहीं मिला है शव को पीएम के लिए भेज दिया ...