बरेली, जुलाई 22 -- आंवला। थानाक्षेत्र के गांव विजयी नगला में एक वृद्धा की जहर खाने से संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मृतका के बेटे ने कुछ लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा है। गांव के उपेन्द्र पाल सिंह ने पुलिस को बताया है कि गांव के चार दबंग उनका उत्पीड़न करते रहे हैं, अक्सर जान से मारने की धमकी देना, गाली गलौच करते हैं। रविवार को उनकी मां शीला देवी उम्र 62 वर्ष अपने दामाद के साथ थाने शिकायत करने आई, तो थाना गेट पर ही विपक्षियेां ने रोक लिया और धमकाया कि रिपोर्ट कराई तो जान से मार देंगे। जिस पर उनकी मां डर कर वापस लौट गई। सोमवार 11 बजे जब वह खेत से घर तो उसकी मां की हालत बिगड़ी हुई थी, उसने बताया कि विपक्षी तीन लोगों ने उसे जबरन जहर खिला दिया है। वह मां को आंवला अस्पताल लेकर आए, तब उसकी मौ...