एटा, मई 27 -- महिला की मौत के बाद बैंक से खाते से तीस हजार रुपया निकाल लिया। मृतका का पुत्र जब बैंक पहुंचा तो यह जानकारी की। जानकारी पर सामने आया है कि एसबीआई के राजा का रामपुर स्थित पॉइंट से रूपये निकाले गए है। मामले में बेटा ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध तहरीर दी है। थाना जैथरा के गांव नगला बिजू निवासी हरीशचन्द्र ने शिकायत करते हुए बताया कि मां लीलावती पत्नी श्रीकृष्ण का खाता कस्बा जैथरा स्थित एसबीआई बैंक में है। बताया कि मां का 20 दिसंबर 2024 को देहांत हो गया था। मां का मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने के बाद कुछ दिन पहले वह एसबीआई बैंक पहुंचे और मां के खाते के बारे में जानकारी की। जानकारी पर पता चला कि तीन अप्रैल को उनके खाते से 30 हजार रूपये निकल गए है। बैंक कर्मियों को बताया कि उनकी मां की मौत दिसंबर माह में हो चुकी है तो फिर से कैसे खाते से र...