रामपुर, जून 23 -- रामपुर। गंज क्षेत्र में वृद्धा की गला घोंटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने रविवार को महिला के भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का दावा है कि भतीजे ने जमीन के रार के कारण चाची की हत्या करने की बात कबूली है। पुलिस ने आरोपी के पास से महिला के सोने के आभूषण समेत मोबाइल फोन बरामद किया है। वहीं, पुलिस फरार आठ आरोपियों की तलाश में जुट गई है। गंज कोतवाली के मोहल्ला घेर कलंदर खां में समर जहां के पति बाबर खां की पांच साल पहले मौत हो चुकी थी। उनकी कोई संतान नहीं थी, जिस कारण वह एक मकान में अकेली रहती थी। शुक्रवार देर रात को उनका शव चारपाई पर पड़ा मिला था। उनके गले पर निशान थे और पास में ही दुपट्टा, लकड़ी का डंडा और कमरबंद पड़ा मिला था। इस दौरान महिला के घर से सोने-चांदी के आभूषण के साथ ही मोबाइल फोन समेत अन्य सामान गायब था। शनिव...