रामपुर, जून 22 -- गंज क्षेत्र में वृद्धा की गला घोंटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गंज कोतवाली के मुहल्ला घेर कलंदर खां में समर जहां के पति बाबर खां की पांच साल पहले मौत हो चुकी थी। उनकी कोई संतान नहीं थी,जिस कारण वह एक मकान में अकेली रहती थी। शुक्रवार देर रात को उनका शव चारपाई पर पड़ा मिला था। उनके गले पर निशान थे और पास में ही दुपट्टा,लकड़ी का डंडा और कमरबंद पड़ा मिला था। परिजनों ने सोने-चांदी के आभूषण और रूपए ले जाने का आरोप भी लगाया था। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। शनिवार को इस मामले में महिला के भाई जोधपुर निवासी डॉ.हिलाउद्दीन की तहरीर पर शाजेब खान,बिलाल खान,नूर सबा,मुजाहिद खां,ताज मौहम्मद खा...