फिरोजाबाद, नवम्बर 10 -- सुभाष तिराहे पर ऑटो, ई-रिक्शा चालकों का आतंक दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। सोमवार को एक ऑटो चालक वृद्धा को चकमा देकर उसका हजारों रुपये कीमती सामान लेकर भाग गया। वृद्धा अपनी भाभी के यहां दिल्ली से अपने घर लौट रही थी। आईटीएमएस में सीसीटीवी खंगालने के बाद भी ऑटो का पता नहीं लग सका। बाद में महिला ने थाना उत्तर में अपनी शिकायत दर्ज कराई। घटना लगभग सोमवार दोपहर 12 बजे की है। थाना मटसेना के अंतर्गत गांव सैंगरी निवासी लगभग 70 वर्षीय सरोज पत्नी चरनसिंह अपनी भाभी जो दिल्ली में रहती है उसके यहां से अपने घर लौट रही थी। वृद्धा सुभाष तिराहे पर आसफाबाद चौराहे पर जाने के लिए एक लाल रंग ऑटो में सवार हो गई। टॉयलेट आने पर वृद्ध अपना सामान जो बोरी में रखा था उसे वाहन में रखा छोड़कर चालक को बताते हुए टॉयलेट के लिए चली गई। वृद्धा के उतरते ...