इटावा औरैया, फरवरी 15 -- बसरेहर, संवाददाता। वृद्धा का मकान कब्जाने तथा धमकाने के आरोपी नवागत बीडीओ बसरेहर भूदेव लवानिया को मथुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बसरेहर बीडीओ भूदेव लवानिया मथुरा शहर में राधिका बिहार में रहने वाले हैं जो अलीगढ़ से स्थानांतरित होकर यहां आए थे। कोतवाली सदर पुलिस ने बसरेहर थाना प्रभारी समित चौधरी के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने 10 फरवरी को यहां आकर चार्ज लिया था। बीडीओ भूदेव लवानिया ने अपने बेटे शुभम की शादी के लिए 10 मार्च 2024 को पड़ोस में रहने वाली वृद्धा मधु पत्नी राजेंद्र खंडेलवाल का मकान शादी तक के लिए किराए पर ले लिया। 26 अप्रैल को शादी समारोह सम्पन्न होने के बाद वृद्धा ने मकान खाली करने को कहा तो टालमटोल करने लगे। मई महीने में वृद्धा के वृद्ध पति की हालत खराब हुई जिन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी गई फिर भी ...