मुरादाबाद, जून 26 -- कोतवाली चौराहा पर पति को दवा दिला कर आ रही वृद्धा को कुत्तों ने घेर कर हमला बोल दिया, वहीं कोतवाली क्षेत्र के अब्दुल्लापुर लेदा गांव में कुत्तों के झुंड ने जंगल में मासूम बच्चे पर हमला बोल दिया और उसे गंभीर घायल कर दिया। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नगर के मोहल्ला पीपल टोला निवासी बसंती देवी 50 वर्ष पत्नी राजकुमार अपनी पोती को दवा दिला कर घर पैदल लौट रही थी, तभी कोतवाली चौराहा पर कोतवाली गेट के सामने कुत्तों के झुंड ने उन्हें घेर लिया और काटकर गंभीर घायल कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह वृद्धा को बचाया। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं अब्दुल्लापुर लेदा में मोहम्मद काजिम पुत्र मासूम अली अपने खेत पर परिवार के पास जैसे ही पहुंचा, तो कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला बोल द...