सोनभद्र, सितम्बर 7 -- सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज के लोढ़ी स्थित वृद्धा आश्रम में रविवार को इनरव्हील क्लब आर्य की सदस्याओं ने लंच पैकेट का वितरण किया। इस दौरान क्लब की अध्यक्ष वंदना वर्मा ने कहा कि मूल्यों में गिरावट नहीं आनी चाहिए, संस्कार अच्छे होंगे, तो सब अच्छा होगा। बच्चे माता-पिता का ध्यान रखें, बुजुर्गों के प्रति सबको अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए तभी एक परिवार सुखी और खुश रह सकता है। आईएसओ अर्पिता कुशवाहा, सेक्टरी पूजा अग्रहरि ने कहा कि लोग इस पुण्य के काम के लिए ज्यादा से ज्यादा आगे आएं ताकि वह अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को भी निभा सके। बुजुर्गों की सेवा से बड़ी सेवा कोई नहीं है, यही सही मायनों में तीर्थ है। नई पीढ़ी को अच्छे संस्कार देने की जरूरत है। अंत में क्लब की सदस्यों ने बुजुर्गों के साथ बैठकर समय बिताया, भजन कीर्तन में शामिल...