जामताड़ा, जनवरी 14 -- वृद्धा आश्रम में बुजुर्गों संग एसडीओ ने मनाया मकर संक्रांति जामताड़ा, प्रतिनिधि। त्योहार के दिन घर परिवार से दूर रहने वाले लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने की एक पहल बुधवार को एसडीओ अनंत कुमार ने की है। अपने घर परिवार से दूर वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों के साथ एसडीओ ने मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया। बुजुर्गों के बीच दही, चुरा, लाई, गुड़, तिलकुट इत्यादि लेकर पहुंचे और अपने हाथों से वृद्धा आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों को परोसा। साथ हीं उनके साथ बैठकर खुद भी तिल के लड्डू और तिलकुट का आनंद उठाया। इस दौरान बुजुर्गों के चेहरे पर एक अलग ही तरह की खुशी और सुकून झलक रहा था। उन्होंने कहा कि समाज के बुजुर्ग हमारे अनुभव और संस्कारों की धरोहर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...