देवरिया, नवम्बर 20 -- देवरिया, निज संवाददाता। सीएमओ डा. अनिल कुमार गुप्ता की पहल पर सीएचसी गौरी बाजार में गुरुवार को वृद्धा आश्रम के 9 वृद्धजनों का मोतियाबिंद का आपरेशन किया गया। जिससे उन्हें मोतियाबिंद से मुक्ति मिल गयी। सीएमओ डा. अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि शहर के मेहड़ा पुरवा स्थित वृद्धा आश्रम में पिछले दिनों स्वास्थ्य शिविर लगाकर विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा वृद्धजनों के नेत्र परीक्षण किया गया था। स्वास्थ्य शिविर में 11 वृद्धजन मोतियाबिंद की सर्जरी के लिए चिन्हित किया गया। सभी चिन्हित वुजुर्गो के मोतियाबिंद की सर्जरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरी बाजार के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डा. बीएन गिरी के नेतृत्व में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आश्रम के फूलमतिया देवी, तेतरी देवी, चमेली देवी, कशीनाथ, सम्पति, बादामी देवी दयाराम, परमा...