उरई, दिसम्बर 25 -- उरई। भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई की जयंती पर वृद्धाश्रम में समाजसेवी युवाओं ने सर्दी से बचाव को गर्म कपड़ों का वितरण किया। जैकेट और गर्म कपड़े पाकर वृद्धों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इंसानियत ग्रुप के द्वारा वृद्धा आश्रम उरई में रह रहे वृद्ध माताओं को एवं पुरुषों को गर्म जैकेट दी गई। ये ऐसे वृद्ध लोग है जिनका कोई सहारा नहीं इनके बच्चों ने इन्हें अपने साथ रखना भी उचित न समझा और घर से निकाल कर बेघर कर दिया। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की जयंती पर सुमित प्रताप सिंह और स्मार्ट टीवी युवाओं ने वृद्धजनों को गर्म कपड़ों का वितरण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...