गढ़वा, नवम्बर 9 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। जहां समाज का एक वर्ग अपने माता-पिता को वृद्धा आश्रम में छोड़कर उनसे नाता तोड़ लेता है वहीं श्रीबंशीधर नगर के सेवानिवृत्त शिक्षक और शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि कमलेश्वर पांडेय ने छोड़े गए बुजुर्गों से मिलकर उनसे बातचीत की। बातचीत के क्रम में रोचक प्रसंग सुनाते हुए उनके चेहरे पर मुस्कान लौटाने की कोशिश की। वह प्रतिदिन कुछ समय निकालकर स्थानीय वृद्धा आश्रम पहुंचते हैं। वहां वह बुजुर्गों को न केवल शिक्षा से जोड़ते हैं बल्कि जीवन से जुड़ी प्रेरक कहानियां, कविताएं और संस्मरण भी सुनाते हैं। उनकी इस पहल से आश्रम का वातावरण पूरी तरह बदल गया है। पहले जहां सन्नाटा पसरा रहता था, अब वहां हर सुबह हंसी-खुशी की गूंज सुनाई देती है। आश्रम में रहने वाले अशर्फी पाल, रामसकल मौर्या, सीता राम मिस्त्री...