जौनपुर, फरवरी 24 -- जौनपुर। नगर के सैय्यद अलीपुर स्थित वृद्धाश्रम से बुजुर्गों का पहला जत्था महाकुम्भ स्नान के लिए प्रयागराज गया। इस जत्थे में 19 महिलाएं और 28 पुरुष शामिल थे। जिला समाज कल्याण अधिकारी नीरज पटेल ने बताया कि निदेशालय समाज कल्याण, उत्तर प्रदेश के निर्देश पर यह यात्रा आयोजित की गई। सभी वरिष्ठ नागरिकों को आरक्षित बस से ले जाया गया। महाकुम्भ यात्रा से लौटे 67 वर्षीय कृष्ण कुमार पाठक ने बताया कि समाज कल्याण विभाग ने उन्हें संगम तट तक ले जाने की व्यवस्था की। उन्होंने कहा कि रहने, खाने-पीने और शौचालय की उत्तम व्यवस्था की गई थी। विभाग ने दिव्यांग बुजुर्गों के लिए विशेष उपकरण भी उपलब्ध कराए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...