बदायूं, अक्टूबर 12 -- क्षेत्र के गांव बांस बरौलिया के वृद्धाश्रम बरेली के शहीद भगत सिंह नेत्र चिकित्सालय की ओर से नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। इसमें आश्रम के बुजुर्गों समेत 98 लोगों की आंखों का टीम द्वारा परीक्षण किया गया। 28 लोगों की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया। जिन्हे एंबुलेस की मदद से आप्रेशन के लिए बरेली अस्पताल भेजा गया। इसके अलावा 14 बुजुर्गों को चश्मा वितरण किए गए। इस मौके पर संचालक वेदव्यास शर्मा, हरवंश सिंह, महेंद्र पाल शर्मा, आकाश देवल, हिमांशु, शिव गौड़, रामकिशोर शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...