उरई, दिसम्बर 21 -- जालौन। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत कोच रोड स्थित वृद्धाश्रम में 70 प्लस उम्र के 11 लाभार्थियों तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 18 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। सीएमओ डॉ देवेंद्र भिटौरिया के निर्देशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन के चिकित्सा अधीक्षक डॉ केडी गुप्ता के नेतृत्व में आयुष्मान मित्र राघवेंद्र सिंह ने रविवार को कोंच रोड स्थित वृद्धाश्रम पर एक शिविर का आयोजन किया जिसमें 70 साल तथा उससे अधिक उम्र के वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनाए। भारत सरकार द्वारा बुजुर्गों के निशुल्क इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं, जिसका सभी लोगों को लाभ भी मिल रहा है। इस दौरान उन्होंने वृद्धश्रम में 11 तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 18 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाए।

हिंदी हिन्दु...