रांची, नवम्बर 29 -- खूंटी, संवाददाता। नालसा दिल्ली एवं झालसा रांची के निर्देश पर तथा पीडीजे रसिकेश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को खूंटी स्थित वृद्धाश्रम में वरिष्ठ नागरिकों के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बताया गया कि वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण, सुरक्षा और सुविधा हेतु राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इसी क्रम में झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष द्वारा रांची के लटमा रोड स्थित अपना घर वृद्धाश्रम में मदर टेरेसा क्लिनिक का उद्घाटन किया गया, जिसे राज्य के अन्य 23 जिलों से वर्चुअल माध्यम के जरिए जोड़ा गया। खूंटी के वृद्धाश्रम में रह रहे 33 बुजुर्ग महिला और पुरुषों का विशेष स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें खासतौर पर नेत्र जांच कर आवश्यक परामर्श दिया गया। बढ़ती ठंड को देखते हुए वरिष्ठ नागरिकों क...