शाहजहांपुर, नवम्बर 17 -- शाहजहांपुर। बनतारा स्थित वृद्धाश्रम में सोमवार को 'माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण एवं कल्याण अधिनियम-2007' पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव ओमप्रकाश मिश्र-तृतीय ने की। उन्होंने बुजुर्गों को बताया कि अधिनियम उनके भरण-पोषण, संपत्ति संरक्षण और बच्चों-पौत्रों से अधिकारपूर्वक देखभाल दिलाने का प्रावधान करता है। एलएडीसीएस चीफ दिनेश कुमार मिश्रा ने बुजुर्गों के अधिकार, उनके साथ होने वाले दुर्व्यवहार की रोकथाम और स्थायी लोक अदालत की सेवाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों का आशीर्वाद जीवन में सफलता का मार्ग प्रशस्त करता है। शिविर का संचालन वरिष्ठ लिपिक मो. अफजल ने किया। कार्यक्रम में अंजली सहित स्टाफ और बड़ी संख्या में वृद्धजन मौजूद रहे।

हि...