सोनभद्र, अक्टूबर 8 -- सोनभद्र, संवाददाता। वृद्धाश्रम छपका राबर्ट्सगंज में बुधवार को वृहद स्तर पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं जन-जागरूकता कैम्प का आयोजन अपर मुख्य चिकित्साधिकारी नोडल एनसीडी की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान वृद्धजनों का जांच और उपचार किया गया। हाईपरटेंश, डायबिटीज होने के कारण एवं उससे बचाव किस तरह से किए जाए के बारे में जागरूक किया गया। जनरल फिजिशियन डा. गणेश प्रसाद ने वृद्धजनों को हाईपरटेंश, डायबिटीज होने के कारण एवं उससे कैसे बचाव किया जाये के बारे में बताया गया। समय-समय पर जांच कराने के बारे में बताया गया। कहा कि वृद्धावस्था में अत्यधिक चिंता न करें, यदि किसी को बीपी या शुगर है तो समय-समय पर अवश्य जांच कराएं एवं नियमित रूप से दवा लें। अपर मुख्य चिकित्सधिकारी नोडल एनसीडी ने बताया कि सरकार की तरफ से जनपद में बहुत से स्...