सिमडेगा, दिसम्बर 11 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह के निर्देश पर जिले में संचालित वृद्धाश्रम में रह रहे सभी वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। जांच के दौरान आठ वृद्ध व्यक्तियों में मोतियाबिंद की पुष्टि हुई, जिनका सफलतापूर्वक ऑपरेशन सदर अस्पताल में किया गया। ऑपरेशन के बाद सभी वृद्धजनों को आवश्यक परामर्श के साथ चश्मे भी उपलब्ध कराया गया, ताकि वे बेहतर रूप से अपना दैनिक जीवन व्यतीत कर सकें। इस पूरे प्रक्रिया में वृद्धाश्रम के संचालक और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया। प्रशासन द्वारा उठाया गया यह कदम वृद्धजनों के स्वास्थ्य संरक्षण और उनकी सुविधा सुनिश्चित करने की दिशा में एक सराहनीय पहल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...