हमीरपुर, जनवरी 1 -- हमीरपुर। वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों के साथ अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के पदाधिकारियों ने नए वर्ष की खुशियां साझा की। पदाधिकारियों ने उन्हें अपने हाथों से भोजन कराया और मिष्ठान बांटा। अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद की जिलाध्यक्ष दीपा तिवारी और नरेंद्र बाजपेई के नेतृत्व में वृद्धाश्रम में नववर्ष हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बुजुर्गों को संगठन के पदाधिकारियों ने भोजन कराया और मिष्ठान भी वितरित किया। दीपा तिवारी ने कहा कि हम आज संकल्प लेते हैं कि अपनी हर खुशियों को इन बुजुर्गों के बीच साझा करेंगें, जो अपनों से दूर हैं। नरेंद्र बाजपेई ने कहा कि बुजुर्गों की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। संगठन अब हर खास दिन में इन बुजुर्गों के साथ मौजूद रहेगा। वृद्धाश्रम के व्यवस्थापक जितेंद्र सिंह परमार ने सभी के प्रति आभार व्यक्...