मुजफ्फरपुर, फरवरी 11 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। दीदी की रसोई के माध्यम से ही अब वृद्धाश्रम में भोजन की व्यवस्था की जाएगी। इसको लेकर राज्य मुख्यालय ने सभी नगर निकायों को निर्देश जारी किया है। इसके पहले रसोई की यह व्यवस्था आश्रय स्थल (रैन बसेरा) के लिए बनाई गई थी। नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने सभी नगर निकायों के अधिकारियों को इसे अविलंब लागू करने के लिए पत्र लिखा है। निर्देश के अनुसार शहरी क्षेत्र में डे एनयूएलएम के तहत काम करने वाली आजीविका मिशन की महिलाओं को इसकी जिम्मेदारी मिलेगी। वहीं, दीदी की रसोई में काम करने वाली महिलाओं को निगम अपने स्तर से हर महीने न्यूनतम साढ़े ग्यारह हजार रुपये का भुगतान करेगा। पांच से अधिक की बुजुर्ग संवासियों के निवास करने पर मानदेय में बढ़ोतरी की जाएगी। नगर निगम ऑफिस में खुलेगा कैफेटेर...