मुजफ्फरपुर, जुलाई 27 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। मिठनपुरा वृंदावन वृद्धाआश्रम में रविवार को माता-पिता स्नेह मिलन दिवस समारोह हुआ। कार्यक्रम डॉ. मोनालिसा की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों के प्रति सम्मान प्रकट किया। कहा कि भारत में हर साल जुलाई के चौथा रविवार को यह दिवस मनाया जाता है। डॉ. नवीन कुमार ने सभी का स्वास्थ परीक्षण किया और उचित चिकित्सीय परामर्श एवं दवा उपलब्ध कराया। मौके पर एचएल गुप्ता, योग शिक्षक मनीष कुमार, मंजू सिंह, पारा मेडिकल स्टाप धीरज कुमार, सचिव सुनील कुमार वृद्धाश्रम में रहने वाले कामेश्वर चौधरी, प्रकाश कुमार शर्मा, प्रवीण कुमार पात्रों, चंद्र भूषण मिश्रा, रामपरी कुवर, सुशीला देवी एवं उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...