पूर्णिया, जुलाई 30 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बीरेन्द्र मेमोरियल ट्रस्ट पूर्णिया के तत्वावधान में मंगलवार को वृद्धाश्रम में एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर ट्रस्ट के संस्थापक दिवंगत डॉ. बीरेन्द्र श्रीवास्तव की 29 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित किया गया, जिसमें वृद्धजनों की स्वास्थ्य देखभाल को प्राथमिकता दी गई। इस विशेष स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना था। शिविर में करीब 100 से अधिक वृद्धजनों की चिकित्सा जांच एवं पैथोलॉजिकल परीक्षण किया गया। जांच के उपरांत रोगियों की जरूरत के अनुसार मुफ्त दवाएं भी वितरित की गईं। सहयोग नर्सिंग होम पूर्णिया के प्रख्यात सर्जन डॉ. संजीव कुमार एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुराधा सिन्हा ने अपनी सेवाएं दीं।...