आगरा, सितम्बर 28 -- -डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि ने किया कार्यक्रम का आयोजन आगरा। डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय ने ने सेवा पखवाड़ा 2025 के तहत रामलाल वृद्धाश्रम में कार्यक्रम का आयोजन किया। आवास विकास कॉलोनी सेक्टर-10 में आयोजित कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की ओर से आश्रम को दो स्टील की अलमारियां भेंट की गईं। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. भूपेंद्र स्वरूप शर्मा ने कहा कि आज समाज में बहुत बिखराव है। यह अत्यंत दुखद है कि जिन माता-पिता ने अपने बच्चों को पाल-पोसकर योग्य बनाया, वही माता-पिता सम्मान और स्थान से वंचित होकर वृद्धाश्रम में रहने को विवश हैं। प्रो. एसके जैन ने आश्रम का संचालन कर रहे नन्द किशोर एवं शिव प्रसाद का विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी सेवा-भावना और उदार सोच समाज के लिए प्रेरणा है। डॉ. स्वाति माथुर ने कहा कि हम सब लोग समाज...