रामगढ़, दिसम्बर 4 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि । बदलते मौसम में बढ़ रही ठंड को देखते हुए कर्णधार सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था रामगढ़ की ओर से बुधवार को स्थानीय वृद्धाश्रम में सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्था की टीम ने यहाँ रह रहे वृद्धजनों के बीच कंबल और खाद्य सामग्री का वितरण कर उनके जीवन में राहत और अपनापन का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान संस्था के संस्थापक और सचिव विक्रांत गुप्ता ने समाज में बढ़ती संवेदनहीनता पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज के युवा पढ़-लिख कर भी अपने ही माता-पिता को घर से बेघर कर रहे हैं, जबकि अनपढ़ संतान भी ऐसा नहीं करती। बुजुर्ग घर की रीढ़ होते हैं। उन्हें घर से निकालकर अपने परिवार को कमजोर न करें। जब तक भगवान की कृपा रहेगी, हम इसी प्रकार सेवा करते रहेंगे। मैं सिर्फ एक जरिया हूं, देने वाला ऊपर वाला है। मैं साग...