गोरखपुर, मई 22 -- गोरखपुर। गोकुलधाम वृद्धाआश्रम, बड़गो में आवासित वृद्धजनों का आयुष्मान कार्ड बनवाये जाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार झा के निर्देशन सीएमओ से समन्वय स्थापित करते वृद्धाश्रम में स्वास्थ्य शिविर एवं आयुष्मान कार्ड बनवाए जाने के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से कुल 17 वृद्धजन, जिसमें 10 वृद्ध पुरुष और 7 वृद्ध महिलाओं का आयुष्मान कार्ड बनवाया गया। दरअसल, 17 मई अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पंकज श्रीवास्तव द्वारा वृद्धाआश्रम का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कार्ड न बनने की बात समाने आई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...