अलीगढ़, फरवरी 17 -- अलीगढ़। बरौला बाइपास स्थित सियाराम वृद्धाश्रम के संस्थापक सत्यदेव शर्मा का सोमवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 65 वर्ष के थे। देहदान कर्तव्य संस्था द्वारा उनका नेत्र व देहदान कराया गया। संस्था के अध्यक्ष डॉ. एसके गौड़ ने बताया कि सत्यदेव शर्मा संस्था के सदस्य थे। वह निराश्रित लोगों को सड़क से उठाकर अपने आश्रम लाते थे। उनके सहयोग से ही 20 महिला-पुरुषों को वृद्धाश्रम में आश्रय मिला। परिवार की सहमति से जेएन मेडिकल कॉलेज के नेत्र विभाग में उनका नेत्रदान व जीवन ज्योति मेडिकल कॉलेज, खैर रोड में देहदान कराया गया। इसमें डॉ. मोहम्मद साबिर व डॉ. अवनीश सिंह का सहयोग रहा। इस अवसर पर डॉ. जयंत शर्मा, अजय सिंह, प्रो. एके अमिताव, प्रो. जिया सिद्दीकी, डॉ. पारस गुप्ता, सजल कुमार आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...