हल्द्वानी, मई 25 -- हल्द्वानी, संवाददाता हल्द्वानी के दमुवाढूंगा स्थित आश्रय सेवा समिति के वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों तक आपातकालीन चिकित्सा सहायता पहुंचना अब आसान हो गया है। लंबे समय से रास्ते में बाधा बने बिजली के खंभों को आखिरकार ऊर्जा निगम ने हटा दिया है। यह समस्या आपके प्रिय अखबार 'हिन्दुस्तान के अपने बोले हल्द्वानी अभियान के तहत प्रमुखता से उठाई गई थी। इसके बाद ऊर्जा निगम के अफसर हरकत में आए और समस्या का समाधान कराया। 'हिन्दुस्तान ने 19 मई के अंक में वृद्धाश्रम के रास्ते में बिजली के खंभे 'यमराज बनकर खड़े.. शीर्षक के साथ इस गंभीर समस्या को उजागर किया था। जिसमें बताया गया था कि कैसे बिजली के खंभे रास्ते में होने की वजह से वृद्धाश्रम तक एंबुलेंस नहीं पहुंच पाती है। कंधे पर बैठाकर वृद्धाश्रम के लोगों को एबुलेंस तक ले जाया जा रहा...