मिर्जापुर, अक्टूबर 6 -- मिर्जापुर, संवाददाता। विंध्याचल के पटेंगरा नाला स्थित वृद्धाश्रम में साड़ी बांटने को लेकर मारपीट और अन्य आरोपों के मामले में मैनेजर समेत चार कर्मियों पर कार्रवाई हुई है। लखनऊ की स्वजन फाउंडेशन ने वृद्धाश्रम में तैनात मैनेजर, स्टाफ नर्स, सेवक और स्टोर कीपर को सोमवार को निष्कासित कर दिया है। जल्द ही वृद्धाश्रम में नए कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी। विंध्याचल के पटेंगरा नाला स्थित वृद्धाश्रम हैं। एक अक्तूबर को वृद्धाश्रम में साड़ी बांटने को लेकर मारपीट हो गई थी। महिला कर्मचारी ने मैनेजर पर अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर पिटाई करने का आरोप लगाया। पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों से छह लोगों का चालान कर दिया था। घटना के तीन दिन बाद वृद्धाश्रम की एक महिला कर्मचारी का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में महिला कर्मचारी...