अलीगढ़, अक्टूबर 29 -- अलीगढ, वरिष्ठ संवाददाता। छर्रा स्थित आवासीय वृद्धाश्रम का हाल ठीक नहीं है। मंगलवार को आश्रय गृह समिति के निरीक्षण में यह बात सामने आ गई। निरीक्षण के दौरान समिति दोपहर के खाने के भोजन का मीनू देखा तो उसमें लौकी के कोफ्ते की सब्जी थी लेकिन मौके पर दाल-रोटी वितरित होते मिली। वहीं 31 वृद्धजन कम मिलने और गंदगी का अंबार मिला। जिला जज अनुपम कुमार के आदेशानुसार जिले के क्षेत्राधिकार में आने वाले आश्रय गृह के निरीक्षण के लिए आश्रय गृह समिति का गठन किया गया है। आश्रय गृह समिति के अध्यक्ष व सदस्यगण अपर जिला जज पारूल अत्री व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अपर सिविल जज नितिन श्रीवास्तव द्वारा आवासीय वृद्धाश्रम छर्रा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आवासीय वृद्धाश्रम की अधीक्षिका गिरजेश यादव व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित मि...