बलिया, सितम्बर 7 -- गड़वार। किडजी प्ले स्कूल रसड़ा के डायरेक्टर आदित्य नारायण सिंह के देख-रेख में अनंत चतुर्दशी पर्व के उपलक्ष्य में रविवार को गड़वार वृद्धाश्रम में प्रेरक समाज सेवा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस विशेष कार्यक्रम में बच्चों ने वृद्धाश्रम के बुजुर्गों को अंगवस्त्र के साथ ही दैनिक उपयोगी के सामानों का वितरण किया। शुभारंभ वृद्धा आश्रम के संस्थापक संजय सिंह की उपस्थिति में हुआ। किडजी प्ले स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं अलीया तबस्सुम, अंकिता वर्मा, सबीहा नीडा, प्रगति प्रिया ने बच्चों को बुजुर्गों के प्रति संवेदनशीलता, सेवा भाव तथा मानवता की महत्वपूर्ण सीख दी। वृद्धाश्रम के डायरेक्टर सुरेश सिंह और पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह ने बच्चों की इस समाज सेवा पहल की सराहना किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...