अलीगढ़, नवम्बर 17 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बन्नादेवी थाना क्षेत्र के एक वृद्धाश्रम की महिला केयरटेकर से पार्षद पति ने 50 हजार रुपये की चौथ मांगी। आरोप है कि न देने पर मारपीट व छेड़छाड़ कर दी। मामले में न्यायालय के आदेश पर पार्षद पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बन्नादेवी थाना क्षेत्र के एक इलाका स्थित वृद्धाश्रम में रहने वाली महिला बुजुर्ग महिलाओं, वृद्ध, विकलांग व असहायों की देखभाल करती हैं। इसमें 25 असहाय, बुजुर्ग महिला, वृद्ध, बीमार पुरुष रहते हैं। केयरटेकर ने पार्षद पति शिव कुमार के खिलाफ वाद डाला था। इसमें कहा था कि 25 जून 2025 को सुबह साढ़े नौ बजे शिव कुमार जबरन वृद्धाश्रम में जबरन घुस आया। कहा कि मैं यहां का पार्षद हूं। 50 हजार रुपये प्रति माह चौथ वसूली करने की धमकी देने लगा। आरोप है कि गालीगलौज करते हुए मारपीट की। बदतमीजी...