लखीमपुरखीरी, मई 5 -- लखीमपुर। राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश की सदस्य सुजीता कुमारी ने शहर क्षेत्र के नौरंगाबाद (सलेमपुर कोन) स्थित वृद्धा आश्रम की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इसके बाद बुजुर्गों के साथ भोज किया। महिला आयोग की सदस्य सुजीता कुमारी ने कहा कि बुजुर्ग हमारा गौरव हैं। उनके मान-सम्मान में ही हमारा मान-सम्मान है। बुजुर्गों के आशीर्वाद से हमें ताकत मिलती है। बुजुर्गों का सम्मान आदिकाल से हमारी संस्कृति का अटूट हिस्सा रही है। वरिष्ठजन अनुभव का खजाना होते हैं जो हमारी बड़ी से बड़ी समस्याओं को चुटकियों में हल कर देते हैं। इस दौरान एनएस गोल्डन फ्यूचर एकेडमी की स्कूल प्रबंधक नेहा शर्मा व प्रधानाध्यापक सीमा त्रिवेदी, राजकिशोर मिश्रा, सरोज शर्मा, सीमा त्रिवेदी, राजेश कुमार शुक्ला, शोभित गुप्ता उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...