मुजफ्फरपुर, अगस्त 7 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के तत्वाधान में रक्षाबंधन के उपलक्ष्य पर गुरुवार को मिठनपुरा सीपीएन कॉलोनी वृंदावन वृद्धाश्रम और चैपमेन स्कूल स्थित वागेश्वरी मूक-बधिर आवासीय विद्यालय में त्योहार का उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर बीके सीता बहन ने कहा कि काम, क्रोध, लोभ, मोह और अहंकार रूपी बुराइयों से रक्षा के लिए भोलेनाथ, ज्योतिर्लिंगम परमपिता परमात्मा शिव भगवान सभी मनुष्य मात्र को रक्षा सूत्र बांधते हैं। यह बंधन हमें बुराइयों से रक्षा करता है। बीके डॉ. फनीश चंद्र ने कहा कि रक्षा बंधन के दो सूत्र हैं- पवित्र बनो और राजयोगी बनो। रक्षा सूत्र बांधने के बाद सभी वृद्धजन और बच्चे काफी खुश थे। सभी ने बीके दीदी और भाइयों के प्रति आभार व्यक्त किया। मौके पर बीके अन्नू बहन, समाजसेव...